बलिया बीएसए का बड़ा एक्शन : बाबू पर दर्ज कराया मुकदमा, मचा हड़कम्प
On
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनिराम सिंह ने अपने कार्यालय के तत्कालीन उर्दू अनुवादक (लिपिक) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इससे विभागीय गलियारे में खलबली मच गयी है।
तहरीर के मुताबिक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका सं.-48367/ 2011 विन्ध्याचल राय बनाम उप्र राज्य व अन्य में न्यायालय द्वारा 08 मई 2023 को पारित आदेश के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी (BSA) को 22 मई 2023 को न्यायालय के समक्ष अपने अभिकथन के साथ उपस्थित होना है। लेकिन कार्यालय में पत्रावली उपलब्ध न होने के कारण सम्बन्धित याचिका में निर्णय सम्भव नहीं हो पा रहा है।
तहरीर में लिखा है कि कार्यालय के तत्कालीन उर्दू अनुवादक मो. खालिद अंसारी पुत्र मु. सगीर (निवासी : मुहल्ला प्रेमचक, बहेरी उमरगंज, बलिया) द्वारा पूर्व में पत्रावली का व्यवहरण किया गया है, किन्तु उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क स्थापित करने एवं पत्र निर्गत करने के बावजूद उन्होंने 19 मई 2023 तक सम्बन्धित पत्रावली अधोहस्ताक्षरी (BSA) के सम्मुख प्रस्तुत नहीं की। कोतवाली पुलिस ने इस वक्त कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) मऊ में तैनात सम्बन्धित उर्दू अनुवादक मो. खालिद अंसारी के विरूद्ध धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक विजय नारायण राय को सौंपी गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments