बलिया में चोरी की दो बाइक के साथ असलहाधारी गिरफ्तार, दोनों भेजे गये जेल
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइक व एक तमंचा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता लोहटा तिराहा नहर पुलिया के पास मिली।
मंगलवार को उप निरीक्षक राजेश सिंह मय टीम देखभाल क्षेत्र व चेकिंग सन्दिग्ध क्षेत्र के सिकरिया नहर पर मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहटा तिराहा नहर पुलिया के पास अंगद यादव पुत्र रामबहादुर यादव (निवासी : मालीपुर, थाना उभांव, बलिया) व आकाश गुप्ता पुत्र स्व. चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता (निवासी सुपापाली, थाना नगरा, बलिया) को हिरासत में लेकर पुलिस टीम ने जामातलाशी ली।
अभियुक्तों के कब्जे से दो बाइक व आकाश के कब्जे से एक तमंचा .303 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर दोनों के विरुद्ध धारा 41, 411, 413, 419, 420 आईपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश गुप्ता पंजीकृत कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश सिंह, हेड कां. संतोष यादव, बलराम पाल, कां. वीसनवीर व सत्यम मौर्या शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments