भव्य मंदिर में विराजमान हुए रामलला, PM मोदी बोले- आज हमारे राम आ गए 

भव्य मंदिर में विराजमान हुए रामलला, PM मोदी बोले- आज हमारे राम आ गए 

Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya : भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान देश-दुन‍िया में बैठे लोगों की नजरें अयोध्‍या पर ट‍िकी रहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सियावर रामचंद्र की जय… आज हमारे राम आ गए हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है… यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है।”

यह भी पढ़े चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हजारों साल बाद भी होगी इस पल की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख और इस पल को याद रखेंगे। लोग हजारों साल बाद भी इस पल की चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ये राम की ये कितनी बड़ी कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भगवान राम से क्षमा याचना करते हैं, क्यों कि हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं किया जा सका, लेकिन आज वह कमी पूरी हुई है। पीएम ने विश्वास जताया कि भगवान राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

यह समय सामान्‍य नहीं
अयोध्या को सोबंधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम बहुत सौभाग्‍यशाली हैं, जो रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा पर मौजूद हैं। यह समय सामान्‍य समय नहीं है। यह काल के कपाल पर अमिट स्‍मृति रेखाए हैं। सभी जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान जरूर विराजमान होते हैं। इसलिए वह रामभक्‍त हनुमान और हनुमानगढ़ी को प्रणाम करते हैं।

अयोध्या ने सैकड़ों सालों का वियोग सहा
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है, आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। पीएम ने कहा कि भगवान का आगमन देखकर ही सभी अयोध्यावासी और देशवासी हर्ष से भर गए हैं। लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, उसका अंत हो गया। पीएम ने कहा कि उस समय तो राम से वियोग सिर्फ 14 सालों का था, तब भी सहन करने योग्य नहीं था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों सालों का वियोग सहा है। हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। पीएम मोदी ने कहा कि राम को हर युग के लोगों ने जिया है। लोगों ने हर युग में अपने-अपने शब्दों में अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है। यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है। पीएम ने कहा कि आज देश में निराशा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है।

राम नेति भी और नीति भी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम भारत की आस्था हैं। भारत का आधार हैं। भारत का विचार हैं। भारत का विधान हैं।भारत की चेतना हैं। भारत का चिंतन हैं। भारत की प्रतिष्ठा हैं। भारत का प्रताप हैं। प्रभाव हैं, प्रवाह हैं, नेति भी हैं और राम नीति भी हैं। पीएम ने कहा कि राम नित्यता भी हैं और निरंतरता भी हैं। राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर