फंदे पर लटका मिला नवनियुक्त शिक्षक का शव, मचा कोहराम

फंदे पर लटका मिला नवनियुक्त शिक्षक का शव, मचा कोहराम

अमेठी। टिकरी चौराहे पर एक नवनियुक्त शिक्षक का शव फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का हाल रो-रोकर बेहाल है। मां व बहनें बेहोश हो जा रही थीं। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 
बताया जा रहा है कि बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे अकसारी गांव निवासी रंजीत कुमार (30) पुत्र जग प्रसाद की नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इनकी तैनाती भेटुआ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीमी में थी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी चौराहे पर किराये का कमरा लेकर रंजीत रहते थे। रंजीत की मौत से परिवार पर बज्रपात सा हो गया है। वह तीन बहनों में सबसे बड़ा और कमाऊ सदस्य था। पिता जग प्रसाद आज भी मजदूरी करते हैं। 

Related Posts

Post Comments

Comments