चारपाई हटाने के विवाद शिक्षक की पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार
देवरिया : गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव में चारपाई हटाने के विवाद में एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं, परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोग घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी पहुंच गयी।
गौरी बाजार नगर पंचायत से सटे नगरौली बाजार निवासी परशुराम प्रसाद (53) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। शनिवार रात साढ़े दस बजे के आसपास वे साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में रोड के किनारे एक समुदाय विशेष के लोग बैठे थे। रास्ते से चारपाई किनारे हटाने के लिए कहने पर वे लोग उलझ गए और शिक्षक पर हमला बोल दिये। इससे शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए।
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता को बचाने पहुंचे पुत्र कृष्णा, रविशंकर, पुत्री पिंकी और रिंकी को भी हमलावरों ने जमकर मारा-पीटा। इनका सीएचसी गौरी बाजार इलाज कराया गया। मामला दो संप्रदायों के बीच होने की सूचना मिलते ही गौरी बाजार थाना की पुलिस, एक प्लाटून पीएसी और क्यूआरटी गांव में तैनात की गई है। मृतक के पुत्र रविशंकर की तहरीर पर एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments