फावड़ा से वार कर भतीजे ने ले ली चाचा की जान, मचा कोहराम
On
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में जल निकासी को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई कि भतीजे ने चाचा की फावड़े से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही भतीजे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से पत्नी राजपती व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फाजिलपुर निवासी लैसूराम मिश्रौली चौराहा स्थित मकान पर पत्नी के साथ रहते थे।मकान के पीछे लैसूराम ने सब्जी की खेती की थी। वही, बगल उनका भतीजा राम भवन रहता है। राम भवन के समर्सिबल का पानी लैसूराम के खेत में जाने से फसल प्रभावित हो रही थी। रविवार की शाम लैसूराम शिकायत करने राम भवन के पास गये। शिकायत को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। आरोप है कि घटना से नाराज़ राम भवन ने सोमवार की सुबह चाचा की फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुुत्र की तहरीर पर पुलिस ने राम भवन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
Tags: सुल्तानपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments