Road Accident में शिक्षिका बहनों की मौत से कोहराम, नहीं थम रहे आंसू
On
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर-जलालाबाद राजमार्ग पर बुधवार को सड़क हादसे में शिक्षक बहनों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। एक साथ दो बेटियों की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। गुरुवार को भी शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
सिकंदरपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र गौतम शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुरा मुहल्ले में रहते हैं। सुरेश चंद्र की बड़ी बेटी ममता की शादी बदायूं जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगरी निवासी प्रवीण कुमार आजाद से हुई थी। ममता कांट के प्रावि बलीपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी। वह पति व बेटे के साथ मायके में रह रही थीं। ममता की छोटी बहन अंजूलता कांट क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय भैंसटाकला में सहायक अध्यापिका थी।ममता अंजूलता के साथ ही विद्यालय जाती थीं। बुधवार को दोनों बहनें विद्यालय गईं थीं। स्कूल से लौटते वक्त रसूलापुर गांव के पास उनकी स्कूटी में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीरावस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों की मौत से परिवार पर आफत सा आ गया है। कहा जा रहा है कि दोनों बहनों में काफी प्रेम था।
Tags: शाहजहांपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments