प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने शिक्षिका को गोलियों से भूना, सामने आई ये बात
On
सीतापुर। प्राथमिक विद्यालय पकरिया में एक शिक्षिका आराधना राय को गोलियों से भून दिया गया। घटना मानपुर थानाप्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने शिक्षिका को गोलियों से भूना, सामने आई ये बात क्षेेत्र का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।घटना के ढाई घंटे के बाद ही पुलिस ने आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी शिक्षिका आराधना राय प्राथमिक विद्यालय पकरिया में तैनात थी। जांच में पता चला है कि शिक्षिका व आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल मेें मधुर संबंध रहे हैं। हालांकि फिलहाल दोनों के बीच विवाद था। मामला अधिकारियों तक भी पहुंचा था, जिसकी जांच भी चल रही है। शनिवार को आराधना राय कुछ देर से स्कूल पहुंची। इससे पहले आरोपित शिक्षक अमित ने उपस्थिति पंजिका पर आराधना का अवकाश अंकित कर दिया था। इस बात को लेकर सुबह से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। छुट्टी के दौरान आरोपित शिक्षक ने अवैध तमंचे से शिक्षिका आराधना को गोली मार दी।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments