शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन : भाई ने निकाली जिंदा बहन की अर्थी, श्राद्ध की तैयारी

शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन : भाई ने निकाली जिंदा बहन की अर्थी, श्राद्ध की तैयारी

Purniya, Bihar : मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है। हल्दी-मेहंदी के बाद दुल्हन किसी और युवक के साथ भाग निकली। युवती के कृत्य पर समाज ताने मारने लगा। इससे तंग भाई ने अपनी बहन की अर्थी निकाली। परिवार के लिए उसे मरा हुआ घोषित कर कुश की लाश बनाकर चिता तक पहुंचाया। विधि-विधान से उसके श्राद्ध की तैयारी भी कर ली। 
 
युवती की शादी तय थी, लेकिन हल्दी-मेहंदी के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 11 जून को युवती का भाई टीकापट्टी थाने पहुंचा और अपनी बहन के अपहरण का केस दर्ज करवाया। उसने गांव के ही सुधांशु कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया। बताया कि उसकी बहन की शादी 12 जून को होने वाली है। गांव का ही सुधांशु ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। उधर, लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। 
 
 
बीते रविवार को युवती थाने पहुंची और बोली,  उसने अपनी मर्जी से सुधांशु के साथ शादी कर है। घरवाले किसी और से शादी करवाना चाहते थे, इसलिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा। अपहरण की बात झूठी है। मामले में सुधांशु की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी। बहन द्वारा शादी रचा लेने की जानकारी मिली तो भाई गुस्से से आगबबूला हो गया। सोमवार को उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर जिंदा बहन का श्राद्धकर्म करने की ठान ली।
 
आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी।कहा कि पिता की मृत्यु के बाद अपनी दोनों बहन को कभी पिता की कमी खलने नहीं दी। जितना हो सका, बहनों की परवरिश की। एक बहन की शादी हो गई थी। दूसरी की शादी उसकी ही मर्जी से तय किया। लेकिन, हल्दी की रस्म पूरी कर फरार हो गई। मैं लड़के वालों को मुंह दिखाने लायक तक नहीं रहा। उसने मेरी इज्जत की परवाह नहीं की। इसलिए उसके रिश्ते का दाह संस्कार आज कर दिया।अब मैं एक भाई और एक बहन हूं।
 
कुश की प्रतिमा बनाकर जलाई चिता
भाई ने परिजनों के साथ मिलकर कुश की प्रतिमा तैयार किया। इसके बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी अर्थी सजाई। अर्थी में अपनी बहन का फोटो भी लगा रखा था। इसके बाद कुश की अर्थी लेकर श्मशान घाट के लिए निकला और टीकापट्टी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर