02 से 05 अप्रैल तक नान-इंटरलाॅक कार्य, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें, ऐसे होगा नियंत्रण
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्न्नयन को मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान-इंटरलाॅक कार्य 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-लखनऊ जं. से 01 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
-वाराणसी सिटी से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
-मऊ से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार से चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
-आनन्द विहार टर्मिनस से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-जयनगर से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-अमृतसर से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-अहमदाबाद से 02 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 03 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-कोलकाता से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण
-सीतामढ़ी से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-दरभंगा से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-सीतामढ़ी से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-दरभंगा से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments