प्रधान ने दिया साथ, चमक गया बलिया का यह स्कूल
On
मनियर, बलिया। पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक ने कहा कि जो संघर्ष करता है देर ही सही, उसे सफलता जरूर मिलती है। विशुनपुरा गांव के समाजसेवी निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तिवारी उर्फ बब्लू ने प्रधान इंद्रावती देवी का प्रतिनिधित्व कर गांव में विकास की नई इबारत लिख दी है।
प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा के जीर्णोद्धार, विद्यालय की बाउंड्री वॉल एवं प्रधानाध्यापक कक्ष तथा सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करते हुए कहा। समारोह को रेवती नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इससे पहले पूर्व विधायक भगवान पाठक ने प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार, कनक पांडेय ने सामुदायिक शौचालय, विकास खंड अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव ने विद्यालय की बाउंड्री वाल, नवागत थाना अध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने प्रधानाध्यापक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र, संजय मिश्र, त्रिलोकी नाथ पांडेय, कृपा शंकर तिवारी, डॉ. शशि भूषण मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, शशिकांत वर्मा, योगेंद्र सिंह, प्रभात सिंह, अध्यापक अजय सिंह, संजीत कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, मुक्तेश्वर पांडेय, दरोगा पांडेय, प्रधान इंद्रावती देवी, रघुनाथ गोंड़, बच्चा तिवारी, वीरेंद्र तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व कैप्टन व्यास मिश्र एवं संचालन श्रीराम तिवारी उर्फ बब्लू ने किया।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments