BJP सांसद ने बताया बलिया से चलने वाली किसान रेल का नाम और...

BJP सांसद ने बताया बलिया से चलने वाली किसान रेल का नाम और...



बैरिया, बलिया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि नया कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है। इस कानून के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के किसानों से वादा किया था। किसानों ने उस पर विश्वास कर हमारा समर्थन किया था। हमारी पार्टी ने अपने वादा को निभाया है।

रविवार को अपने सांसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि इसी तरह का कानून 1977 में जब मुरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने थे तो लागू किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आयी और उस कानून को रद्द कर दिया गया।पहली बार किसानों को अपना उत्पादन बिना रुकावट व बिना किसी टेक्स के देश के किसी भी कोने में ले जाकर बेचने की आजादी मिली है। इससे विपक्षी दल परेशान हो गए है। देश के कुछ हिस्सों में नए किसान कानून के खिलाफ जो आंदोलन चल रहा है वह या तो किसानों को गुमराह करके करवाया जा रहा है या आढ़तियों द्वारा पैसा लगाकर प्रायोजित कर चलवाया जा रहा है। वास्तव में यह कानून किसानों के व्यापकहित में है।न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू रहेगा। इसमें कही से संशय की बात नहीं है। लगान पर या ठेके पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों को भी क्षतिपूर्ति दिए जाने का कानून पहली बार इस देश में हमारी सरकार ने लागू किया है। अब कृषि उत्पादन हो या पशुधन उत्पादन अथवा पशुधन, किसान बिना रोकटोक कही भी ले जाकर बेच सकते है। खरीद सकते है। किसानों को जलभराव व बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा कृषि निवेश योजना के तहत दिया जाएगा। वही जलजमाव व जल संरक्षण की व्यवस्था तत्काल किया जाएगा, ताकि रबी की बुआई प्रभावित न हो। किसान रेल की चर्चा करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया कि इसका नामकरण जयप्रकाश नारायण किसान रेल किया गया है। यह रेल बलिया से दिल्ली व दिल्ली से कोलकाता तक चलेगी।जिसमें किसान के हरी सब्जियों व फलों को रखने के लिए वातानुकूलित यान होंगे। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त डिब्रूगढ़ से दिल्ली को चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन तत्काल शुरू होगा, जबकि बलिया से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन के बदले जल्द ही प्रतिदिन चला करेगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव से मेरी बात हुई है। इसके लिए इन्होंने सहमति प्रदान कर दी है। छपरा से वराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी जल्द शुरू होगा।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
मेषजीवन की स्थिति काफी बेहतर होगी। दोपहर के बाद से थोड़ा सा स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। ध्यान देने की...
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार
मकर संक्रांति पर स्कूल और ऑफिस में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित; देखें आदेश
दुःखद खबर : जिन्दगी की जंग हार गई बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया