BJP सांसद ने बताया बलिया से चलने वाली किसान रेल का नाम और...

BJP सांसद ने बताया बलिया से चलने वाली किसान रेल का नाम और...



बैरिया, बलिया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि नया कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है। इस कानून के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के किसानों से वादा किया था। किसानों ने उस पर विश्वास कर हमारा समर्थन किया था। हमारी पार्टी ने अपने वादा को निभाया है।

रविवार को अपने सांसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि इसी तरह का कानून 1977 में जब मुरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने थे तो लागू किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आयी और उस कानून को रद्द कर दिया गया।पहली बार किसानों को अपना उत्पादन बिना रुकावट व बिना किसी टेक्स के देश के किसी भी कोने में ले जाकर बेचने की आजादी मिली है। इससे विपक्षी दल परेशान हो गए है। देश के कुछ हिस्सों में नए किसान कानून के खिलाफ जो आंदोलन चल रहा है वह या तो किसानों को गुमराह करके करवाया जा रहा है या आढ़तियों द्वारा पैसा लगाकर प्रायोजित कर चलवाया जा रहा है। वास्तव में यह कानून किसानों के व्यापकहित में है।न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू रहेगा। इसमें कही से संशय की बात नहीं है। लगान पर या ठेके पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों को भी क्षतिपूर्ति दिए जाने का कानून पहली बार इस देश में हमारी सरकार ने लागू किया है। अब कृषि उत्पादन हो या पशुधन उत्पादन अथवा पशुधन, किसान बिना रोकटोक कही भी ले जाकर बेच सकते है। खरीद सकते है। किसानों को जलभराव व बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा कृषि निवेश योजना के तहत दिया जाएगा। वही जलजमाव व जल संरक्षण की व्यवस्था तत्काल किया जाएगा, ताकि रबी की बुआई प्रभावित न हो। किसान रेल की चर्चा करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया कि इसका नामकरण जयप्रकाश नारायण किसान रेल किया गया है। यह रेल बलिया से दिल्ली व दिल्ली से कोलकाता तक चलेगी।जिसमें किसान के हरी सब्जियों व फलों को रखने के लिए वातानुकूलित यान होंगे। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त डिब्रूगढ़ से दिल्ली को चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन तत्काल शुरू होगा, जबकि बलिया से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन के बदले जल्द ही प्रतिदिन चला करेगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव से मेरी बात हुई है। इसके लिए इन्होंने सहमति प्रदान कर दी है। छपरा से वराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी जल्द शुरू होगा।


यह भी पढ़े बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

यह भी पढ़े बलिया : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर लौटे CLIA प्लेटिनम ब्रिगेड प्रियम्बद कुमार दुबे के नाम जुड़ा बड़ा रिकार्ड

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पूर्व प्रधान के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या, मचा हड़कम्प बलिया में पूर्व प्रधान के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट...
16 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर ; देखें Video
नवादेय विद्यालय की छात्राओं को शास्त्रीय और लोक संगीत की बारीकियां सीखा रही है शिवांगी मिश्रा
बलिया के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, सुबह ही निकला था घर से
बलिया में महिला के साथ स्कूल प्रबंधक समेत दो ने किया दुष्कर्म का प्रयास
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM