बलिया : पानी में बही पुलिया, टूटा ग्रामीणों का सम्पर्क ; नाव का आसरा
On
मनियर, बलिया। मनियर ब्लाक की ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव में घाघरा नदी के छाड़न के ऊपर बनी पुलिया का आधा हिस्सा गुरुवार को पानी के दबाव के कारण टूटकर बह गया। इससे ग्रामीणों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व ब्लाक के अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराया है।
ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव के लिए घाघरा नदी के छाड़न में सन् 2008 में करीब 5 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था। मौके पर पहुंचे लेखपाल प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था में लगे रहे, ताकि ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं सोनूपार गांव के समीप सड़क का नुक़सान न हो। इसके लिए प्रशासन के लोग लगे हैं। इस संदर्भ में विकास खंड मनियर के एडीओ पंचायत वकील यादव ने कहा कि लोगों को आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है। पानी सूखने पर पुल का निर्माण कराया जाएगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments