बलिया : कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, होम क्वारंटाइन और मेडिकल स्टाफ को लेकर मंडलायुक्त ने दिये यह निर्देश

बलिया : कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, होम क्वारंटाइन और मेडिकल स्टाफ को लेकर मंडलायुक्त ने दिये यह निर्देश


बलिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ लैब में जांच के लिए भेजे जाने वाला सैंपल भी प्रतिदिन कम से कम 500 से ऊपर लिया जाए।  सीएमओ से कहा कि किसी भी आइसोलेशन सेंटर में मरीज को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अभी भी अगर कहीं कोई दिक्कत है तो उसको ठीक करा लिया जाए।



संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य के बारे में विस्तार से बताया, जिसकी कमिश्नर ने सराहना की। साथ ही इस टीम को और मजबूत बनाने व इसमें तेजी लाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान जिनमें लक्षण मिले उनकी जांच तत्काल तथा लक्षणविहीन लोगों की सैम्पलिंग पांच से दस दिन में कर ली जाए। आरटीपीसीआर टेस्ट (लैब में जाने वाला सैम्पल) भी कम नहीं होना चाहिए। शहर में अस्थाई बूथ बनाकर सैम्पलिंग कराई जाए और उस बूथ का सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बताया गया कि फिलहाल शहर में तीन ऐसे बूथ बनाकर सैम्पलिंग किया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी भ्रमण कर यह देखा जाए कि निर्धारित प्रोटोकाल का पालन हो रहा है या नहीं। अगर कहीं उल्लंघन हो रहा है तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करे। बैठक में उन्होंने होम आइसोलेशन, मरीजों को भर्ती करने तथा डिस्चार्ज करने की गाइडलाइन के बारे में पूछताछ की। साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा किया। कहा, होम आइसोलेशन की पूरी शर्तों का भी प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने डोर-टू-डोर सर्वे की कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेन्द्रनाथ, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सीआरओ प्रवरशील बरनवाल, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आज़मगढ़ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

होम क्वारंटाइन मरीजों से रोज हो जाए बात

कमिश्नर श्री पंत ने कहा कि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था को गाइडलाइन के हिसाब से सुनिश्चित कराया जाए। ऐसे मरीजों से प्रत्येक दिन एक बार जरूर बात कर लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए भी एक टीम बना दें। उन्होंने कहा, होम क्वारंटाइन की व्यवस्था में निगरानी समिति का रोल महत्वपूर्ण हो जाएगा। इसलिए हर निगरानी समिति को उनकी जिम्मेदारी एक बार फिर से बता दी जाए। जिलाधिकारी ने शहर की हर समिति को अवगत करा दिया गया है। 

मेडिकल स्टाफ की करते रहें हौसला आफजाई

कमिश्नर ने कहा कि इस लम्बी लड़ाई में अपना योगदान देने वाले मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर अपने स्टाफ से बात करते रहें। बेहतर कार्य करने वाले की हौसलाआफजाई हमेशा करते रहें। एक कर्मचारी के लिए उसके अधिकारी द्वारा की गई सराहना ही उसके लिए कीमती उपहार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त रुख भी अख्तियार करें।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषपराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। धनार्जन होगा। अपनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी...
Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता