बलिया : सिर्फ रो रही है बबली, कागज के टुकड़े पर लिखी अपनी पीड़ा

बलिया : सिर्फ रो रही है बबली, कागज के टुकड़े पर लिखी अपनी पीड़ा


बांसडीह, बलिया। बांसडीह कस्बे के वार्ड नं. 10 स्थित धोबहा (गड़ही) में डूब रही महिला को ग्रामीणों ने प्रयास कर बचा लिया, लेकिन वह बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।ग्रामीणों द्वारा कई बार पूछने पर महिला ने अपनी पीड़ा लिखा तो लोग हक्के बक्के रह गए। 


महिला ने कागज पर लिख कर अपना नाम बबली पत्नी अंजनी (निवासी बालापुर जिला गाजीपुर) बताया। वह किसी ट्रेन में अपने बच्चों दिव्यांसी 06, दिव्या 04 एवं आठ माह के शिवम के साथ सोमवार को किसी ट्रेन से अपने मायके रसड़ा जा रही थी, लेकिन पता नहीं किस तरह बांसडीह पहुंच गयी। वही, बच्चों के बारे में बताया कि वह ट्रेन में ही छूट गए है। उनसे बिछड़ने के कारण वह पानी में डूब रही थी। समाचार लिखे जाने तक महिला केवल रो रही है। बार बार तालाब में कूदने का प्रयास कर रही है।महिला स्थानीय लोगो के संरक्षण में है। 

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments