बलिया : शरीर में ऐसा लक्षण हो तो हो जाएं सचेत, घबराएं नहीं
On
बलिया। बुखार, खासी, सांस फूलना, सिरदर्द, बदन दर्द, दस्त, कमजोरी जैसे लक्षणों पर आपको सचेत होने की जरूरत है। इसको लेकर बिल्कुल घबराएं नहीं, बल्कि समय पर सही इलाज कराएं। कोविड-19 हॉस्पिटल प्रबंधन टीम के सदस्य डॉ. केशव प्रसाद का कहना है कि इस बार संक्रमण सीधे फेफड़ों तक पहुंच जा रहा है। लोगों को जब तक पता चले कि वह कोविड-19 पॉज़िटिव हो गए हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इस बार फेफड़ों को प्रभावित करने के बाद कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इस बार कुछ मरीजो की दो से तीन दिन में ही तबीयत बिगड़ जा रही है। कोरोना की चपेट में आते ही उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार एक और बात सामने आई है कि गंभीर मरीजो में आक्सीजन सैचुरेशन लेवल चिकित्सीय मानक 94 फीसद से बहुत जल्दी कम हो जा रहा हैं। अगर शरीर में इन लक्षणों का दिखना शुरू हो गया है तो आपको सचेत होने की जरूरत है, चिकित्सकीय सलाह की आवश्यकता हैं। डा. प्रसाद ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरुरत नही हैं। सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन बड़ी कड़ाई के साथ करना है। कैसी भी परिस्थिति आये, हम जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। अति जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। घर के बाहर निकलें तो मास्क को सही तरीके से लगायें। मुंह व नाक अवश्य ढककर रखें। भीड़ वाले जगह पर जाने से बचें, दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें और लक्षण हैं तो उनके आने पर जांच अवश्य कराएं, ताकि मानक अनुसार इलाज की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments