बलिया : डीआईजी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण
On
बलिया। वाराणसी रेंज के जेल डीआईजी एके सिंह ने मंगलवार की देर शाम जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनें जेल की सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। जेल प्रशासन, बंदी रक्षक आदि की सुरक्षा से संबंधित फीड बैक व सुझाव लेने के साथ ही सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जेल की मुख्य प्राचीर दीवार का अभाव है। उन्होंने सिंगल दीवार पर कंटीले तार लगाने का प्रस्ताव बनाया। इसके अलावा जिला कारागार में और स्ट्रीट लाइट लगाने तथा जेल के बाहर सीसी टीवी कैमरा लगाने की बात कही। ताकि बाहर से कोई नशीला पदार्थ या कुछ सामान जेल के अंदर फेेंकता है तो उसे कैमरे के माध्यम से पकड़ा जा सके। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स बढ़ाने की बात कही। बताया कि जेल में पीएसी को बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही कोई नशा सेवन करने वाला बंदी आता है तो उसके साथ हम कैसे बर्ताव करें, इस पर उन्होंने जेल प्रशासन को टिप्स दिए। इस बाबत जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक वाराणसी रेंज के जेल डीआईजी आए और जेल की सुरक्षा संबंधित ऑडिटिंग कर रात में ही रवाना हो गए।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments