बलिया : युवक का सिरकटा शव देख कांप गया रूह, मचा कोहराम

बलिया : युवक का सिरकटा शव देख कांप गया रूह, मचा कोहराम


रतसर, बलिया। घर से बुआ के गांव जाने के लिए निकले युवक की ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन बलिया रेलवे थाना पहुंचे तो शव वही था।शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ।
गड़वार थानांतर्गत अमडरिया निवास सत्येन्द्र कुमार राम (22) पुत्र स्व. दिनेश राम सोमवार को अपने घर से बुआ के गांव जाने के लिए निकला था। मंगलवार की सुबह 8 बजे उसकी सिरकटी लाश की फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनो को दिया तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में परिजन चिलकहर, फिर बलिया रेलवे थाना गये। वहां शव देख कोहराम मच गया।मृतक सत्येन्द्र चार भाई में तीसरे नम्बर का था। 

Post Comments

Comments