बलिया में ऐतिहासिक रहा सपा नेता अनिल राय का स्वागत जुलूस, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

बलिया में ऐतिहासिक रहा सपा नेता अनिल राय का स्वागत जुलूस, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह


पूरा प्रदेश देख रहा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तरफ : अनिल राय

सपा में शामिल होने के बाद प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यालय पर अनिल राय का भव्य स्वागत

बलिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर अनिल राय का समाजवादी पार्टी के लोगो ने पार्टी के जिला कार्यालय पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया।सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर भारी संख्या में उनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता जमे हुए थे। स्वागत से अभिभूत अनिल राय ने कहा कि पूरा प्रदेश आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ देख रहा है और उनके द्वार कराए गए विकास कार्यो को याद कर रहा है।वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी और इसके नेता अखिलेश यादव प्रदेश को विकास की  दिशा में ले कर जा सकते है। वर्तमान में प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है। समाज का हर वर्ग वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त है। इसे समाजवादी पार्टी ही ठीक कर सकती है, क्योकि समाजवादी सोच से ही विकसित उत्तर प्रदेश बन सकता है।अखिलेश यादव जी युवा है। उनमें भविष्य की सम्भावनाएं है। युवा वर्ग आशा भरी निगाहों से उनके तरफ देख रहा है और मैं भी एक युवा हूं। बलिया का विकास मेरा सपना है। यही कारण है कि मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आज आप लोगो ने जो स्नेह और प्यार दिखाया, उसके लिए मैं आजीवन आप सबका ऋणी रहूंगा। आज के बाद मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य होगा और वह लक्ष्य है 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने। इसके लिए मैं रात दिन एक करूंगा और आप सभी से भी उसमें कामयाबी के लिए आशीर्वाद और सहयोग की अपेक्षा रखूंगा। सपा कार्यालय पर उपस्थित सपा नेताओं ने कहा कि अनिल राय के पार्टी से जुड़ने से जनपद में पार्टी की ताकत बढ़ेगी, खास कर युवा वर्ग में। इससे 2022 के मिशन में पार्टी की ताकत बढ़ेगी और सफलता भी मिलेगा।



कोटवा नरायनपुर से बलिया तक स्वागत

श्री राय के जनपद की सीमा कोटवा नरायनपुर में प्रवेश करते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहनों एव सैकड़ो चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ उनका काफिला बलिया के तरफ बढ़ा। पूरे रास्ते में लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत किये। स्वागत में उमड़ी भीड़ देख यह महसूस हो रहा था कि मानों समाजवादी पिछले विधानसभा चुनाव का हिसाब आगामी विधानसभा चुनाव में चुकता करने की दिशा में बढ़ गए है। इस अवसर पर सनातन पाण्डेय, जय प्रकाश अंचल, राजमंगल यादव, यशपाल सिंह, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, राजेन्द्र राजभर, साथी रामजी गुप्ता, संजय यादव, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अजीत मिश्र, शशिकान्त चतुर्वेदी, अकमल नईम खा, प्रभुनाथ यादव, रंजीत चौधरी, बंशीधर यादव, हीरालाल वर्मा, जमाल अलाम, राजन कनौजिया, शिवजी त्यागी, काशी नाथ यादव, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र नाथ यादव,अजय यादव, सुभाष यादव, महावीर चौधरी, अरुण यादव, विश्वनाथ चौधरी, आशुतोष ओझा, सुनील कुमार पिंटू, मिथिलेश सिंह, निशु श्रीवास्तव, अरविंद बाल्मीकि, हरेन्द्र गोड़, राकेश यादव, अजीत यादव, मिंटू खा, विजय बहादुर यादव, राजेन्द्र यादव, राहुल राय, दिलीप भाई,शैलेन्द्र यादव,देवेंद्र यादव, श्रीकांत गिरी, मुन्नी लाल यादव, शकील लोहिया, राघवेंद्र खरवार, परवेज रौशन, अनिल तिवारी, जेडी, सत्यदेव बिन्द, रामभरोसे यादव, सैयद सलाहुद्दीन, विजय यादव, गणेश यादव, धनजी यादव आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया।



प्रमुख गुड्डू राय की अपील का युवाओं में दिखा असर
दुबहड़ ब्लाक प्रमुख एवं अनिल राय के अनुज ज्ञानेंद्र राय गुड्डू के परिश्रम का असर स्वागत कार्यक्रम में स्पष्ट दिखा। इस कार्यक्रम हेतु ब्लाक प्रमुख द्वारा दिन रात लोगो से गांव गांव जाकर सम्पर्क किया गया, जिसका असर यह हुआ कि युवाओं का भारी हुजूम जनपद की सीमा से लेकर पार्टी दफ्तर तक उमड़ा रहा। युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। इसमें मुख्यरूप से लुड्डू पाण्डेय, अक्षय कुमार तिवारी, मनीष पाण्डेय, ब्रजेश सिंह, सुशील पाण्डेय, लल्लू पाठक, अमित राय, अभय सिंह, अंकित सिंह, विक्रांत सिंह विक्की, विष्णु साहनी, अनिल यादव, विनोद पाण्डेय, बृजेश सिंह, कियामुद्दीन, जय राम सिंह प्रधान आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर सतीश चंद्र कालेज के पूर्व अध्यक्ष नन्द किशोर यादव एवं राहुल राय ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...