बलिया के इस रेलवे स्टेशन पर धमकी विजिलेंस टीम, फिर...

बलिया के इस रेलवे स्टेशन पर धमकी विजिलेंस टीम, फिर...


बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी किया। करीब पांच घंटे तक चली छापेमारी में गहन जांच-पड़ताल के साथ ही रेल कर्मचारियों व यात्रियों से पूछताछ की गई। हालांकि संबंधित दस्तावेजों को खंगालने के बाद भी विजिलेंस टीम के हाथ कुछ भी खामी नहीं मिली। स्टेशन परिसर में विजिलेंस टीम की नाम सुनते ही अफरा-तफरी की माहौल रहा।
गोरखपुर से आए विजिलेंस टीम में सतर्कता  निरीक्षक रमन सिंह, डीके सिंह, ओपी सिंह, श्रवण यादव आदि पांच अधिकारियों की टीम रविवार को 11 बजते ही पीआरएस काउंटर के बाहर व अंदर दोनों तरफ छापेमारी कर दी। तत्काल टिकट लिए हुए यात्री एचडी यादव को सतर्कता टीम ने अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ किया। यात्री की आईडी का मिलान किया। साथ ही तत्काल टिकट लेने वाले व्यक्ति से लिखित बयान भी लिया गया।करीब एक घंटे बाद टिकट लेने आए यात्री को छोड़ दिया गया। इसके बाद पिछले एक माह से लेकर अब तक का आरक्षण मांग पत्र, तत्काल टिकटों की मांग पत्र के साथ ही तत्काल रजिस्टर का भी मिलान किया गया।वही, कैंसिलेशन टिकट व मांग पत्र की भी मिलान की गई। विजिलेंस टीम करीब पांच घंटे तक काउंटर पर बैठे वाणिज्य अधीक्षक कमलेश मीणा व पर्यवेक्षक वाणिज्य अधीक्षक विश्वजीत गांगुली से जांच पड़ताल व पूछताछ करते रहे। काफी मशक्कत के बाद भी विजिलेंस टीम को कुछ भी खामी नहीं मिली। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments