बलिया : तमंचा कारतूस के साथ संजय, शराब संग छठ्ठू गिरफ्तार
On
बलिया। उभांव थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गौरी पुल बहदग्राम भिण्डकुण्ड के पास संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह (निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ) को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
गुरुवार को शिव मन्दिर बहुताचक उपाध्याय के पास उनि राघव राम यादव व हमराहियों द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान छट्ठू साहनी पुत्र स्व. साधूसरण निवासी धरहरा (हल्दीरामपुर) थाना उभांव, बलिया को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशः धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि दिनेश शर्मा, उनि लालजी पाल, उनि राघव राम यादव, हेका राजेन्द्र सिंह, का. संदीप कुमार व रणजीत सिंह यादव शामिल रहे।
नाम पता अभियुक्त
1.संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ।
2.छट्ठू साहनी पुत्र स्व. साधूसरण निवासी धरहरा (हल्दीरामपुर) थाना उभांव जनपद बलिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments