बलिया : प्रधानाध्यापक को अंतिम नोटिस, देखें बीएसए द्वारा जारी इश्तिहार

बलिया : प्रधानाध्यापक को अंतिम नोटिस, देखें बीएसए द्वारा जारी इश्तिहार


बलिया। शिक्षा क्षेत्र सोहॉव के प्रावि बैरिया के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार को बीएसए शिवनारायण सिंह ने अंतिम नोटिस दिया है। बीएसए ने कहा है कि एक सप्ताह के अन्दर प्रधानाध्यापक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर अपना अभिकथन प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही के लिए वे व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

नोटिस के मुताबिक, 24 दिसम्बर 2019 को शिक्षा क्षेत्र सोहॉव के प्रावि बैरिया के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार को निलम्बित किया गया था। प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय को ने की। 01 सितम्बर 2020 द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या में कहा गया है कि प्रअ द्वारा आरोपों के सम्बंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहॉव द्वारा भी बार-बार यह अवगत कराया गया कि प्रअ संतोष कुमार कोई भी बात सुनते नहीं है। किसी भी आदेश निर्देश के पालन में कोई रूचि लेते ही नहीं है। वहीं, प्रधानाध्यापक पर स्वेच्छाचारितापूर्ण कार्य करने तथा सोशल मीडिया पर उच्चाधिकारियों के विरुद्ध टिप्पणी करने का भी आरोप है। 

नोटिस के मुताबिक, बीएसए कार्यालय द्वारा 05 दिसम्बर 2020 एवं 15 जनवरी 2021 द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक ने उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया। पारिवारिक भरण-पोषण की स्थिति को देखते हुए 16 मार्च 2021 द्वारा अन्तिम रूप से बहाल करते हुए नोटिस जारी की गई कि वे उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में अनुशासन एवं अपील नियमावली के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत दण्ड अधिरोपित कर कार्यवाही कर दी जायेगी। परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा अद्यतन कोई प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया हैै। 


Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान