बलिया : लाइसेंसी दुकान की आड़ में शराब की तस्करी, 10 लाख की मदिरा संग चार गिरफ्तार
On
बैरिया, बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में शनिवार की देर रात एसडीएम प्रशांत कुमार नायक व क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी के नेतृत्व में दोकटी पुलिस ने अंग्रेजी शराब दुकान के गोदाम से लगभग 10 लाख रुपए की 182 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के साथ ही गिरफ्तार चार लोगों को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
दोकटी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि अंग्रेजी शराब दोकटी की लाइसेंसी दुकान की आड़ में बलिया से अंग्रेजी शराब मंगाकर दुकान के पीछे गोदाम में रखा जाता था और बिहार भेजकर अधिक दामों में बेचा जाता था। पकड़े गए शराब में रॉयल स्टैग 23 पेटी, रॉयल चैलेंजर 16 पेटी, मैकडॉवेल 14 पेटी, एट पीएम 8 पेटी, एट पीएम फ्रूटी 109 पेटी, रेड रेसियन 12 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुज्ञप्तिधारी से उक्त शराब का कागजात मांगा गया तो दिखाने में आनाकानी की। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त अवैध शराब बलिया चौक स्टेशन रोड रिटेल शॉप का है, जिसे मैं अपनी लाइसेंसी दुकान के आड़ में मंगाकर सेल्समैनों के सहारे दूसरे गोदाम में रखता था। अपने सेल्समैनो के जरिए ऊंचे दाम पर बिहार में बेचता था।उन्होंने बताया कि इस मामले में गुदरी सिंह टोला निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, दलकी नंबर एक निवासी दिनेश सिंह, दोकटी निवासी हरे राम सिंह, रामपुर महावल निवासी मनीराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments