बलिया पुलिस ने पकड़े चार तस्कर
On
बलिया। नरही पुलिस ने 02 पिकप में लदे 10 गोवंश व 02 चाकू के साथ 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
उप निरीक्षक जयप्रकाश मय हमराह कांस्टेबल बलवन्त यादव, अरविन्द कुमार व आकाश यादव के साथ देखभाल क्षेत्र के भरौली में मामूर थे, तभी सूचना मिली कि 02 पिकप में गोवंश को लादकर दौलतपुर के रास्ते बध के लिए बिहार व पश्चिम बंगाल ले जा रहे है। सूचना के साथ ही पिपराकलां मोड़ पहुंचे। वहां 02 पिकप आता दिखाई दिया, जिसे रोक कर तलाशी लिया गया। पिकप नं. यूपी 60 एटी 6219 के चालक चालक संदीप यादव पुत्र सदानन्द यादव (निवासी शाहपुर, थाना चितबड़ागांव, बलिया) के कब्जे से नाजायज चाकू तथा पिकप से 03 गाय व 02 बछडा तथा पिकप नं. यूपी 61 एटी 8067 के चालक शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर पुत्र महाबल राजभर (निवासी सेमरी असावर, करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर) के कब्जे से चाकू व पिकप से 03 राशि गाय व 02 बछडा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये संदीप यादव पुत्र सदानन्द यादव व विरेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व. रामनाथ चौधरी (निवासी शाहपुर, चितबड़ागांव, बलिया), शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर पुत्र महाबल राजभर व अनिल राजभर पुत्र शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर (निवासी सेमरी असावर, करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments