बलिया : प्राशिसं की तदर्थ समिति का भव्य स्वागत, जिला संयोजक ने शिक्षकों को दिया यह भरोसा
On
बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व ने बलिया में संघ की सदस्यता एवं गतिविधियों के संचालन को तदर्थ समिति गठित किया है। तदर्थ समिति का संयोजक जितेन्द्र सिंह व अजय मिश्रा को सहसंयोजक तथा डा. राजेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जितेन्द्र प्रताप सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रदेश संगठन द्वारा जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को बलिया पहुंचे संयोजक जितेन्द्र सिंह का स्वागत शिक्षकों ने जोरदार किया। वहीं, दोपहर बाद अध्यापक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों व शिक्षकों ने स्वागत किया। जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वे शिक्षकहित के लिए सदैव तत्पर रहे है और रहेंगे। मेरे लिए शिक्षकहित सर्वोपरि है। नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला संयोजक ने कहा कि इस पर वे ठोस कदम उठायेंगे।
इस मौके पर कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय, उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, चन्दन सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण ओझा, विद्या सागर दुबे, शशि कान्त ओझा, अजीत पाण्डेय, जुबेर अहमद, तेज बहादुर पाण्डेय, सुशील चौबे, अनिल पाण्डेय, टुनटुन प्रसाद, संजय दुबे, कृष्ण कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र गुप्ता, राधेश्याम सिंह, तुषार कान्त राय, तेज प्रताप सिंह, अजय सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, अशोक यादव, जय शंकर सिंह, शक्ति सिंह, अमृत सिंह, सतीश मेहता, गोपाल सिंह, संतोष सिंह, राजेश शर्मा, आनंद सिंह, अमित,वर्मा, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, मेराज अली, पंकज सिंह, उपेंद्र सिंह, सुशील पाण्डेय, पंकज राय, योगेन्द्र बहादुर सिंह, दुष्यंत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, जितेन्द्र राय, विनय कुमार राय, सैफुदीन अंसारी, ओमजी, विनय पांडेय, शैलेन्द्र यादव, ओमकार पांडेय, अवधेश राम, सुशील जी इत्यादि मौजूद रहे।अध्यक्षता अजेय किशोर सिंह व संचालन डॉ. राजेश पांडेय ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments