बलिया : चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर कार्मिकों को मिला अंतिम मौका, DM के निर्देश पर BSA ने जारी किया यह आदेश
On
बलिया। पंचायत चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर कार्मिकों के लिए बुरी खबर है। पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी में अनुपस्थिति के कारण उत्पन्न अपरिहार्य स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जो शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित है, वह हर हाल में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक निर्वाचन ड्यूटी वाले ब्लाक मुख्यालय (जहां से चुनाव सामग्री उठान हुआ है।) पर पहुंच जाय।पोलिंग पार्टी अथवा रिजर्व में जिस विकासखंड में ड्यूटी लगाई गई है। अपने मोबाइल नंबर को चालू रखेंगे। पोलिंग ड्यूटी एवं रिजर्व संबंधित विकासखंड में अनिवार्य रूप से 26 मार्च 2021 की प्रातः 6:00 बजे उपस्थित रहेंगे। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर पंचायत एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही हेतु संबंधित व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे। किसी भी अपरिहार्य स्थिति के लिए संबंधित पोलिंग पार्टी में लगे कर्मचारी अपने विकास खंड के निर्वाचन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर अनिवार्य रूप से वार्ता करें। बीएसए ने कहा कि अन्यथा की स्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के आदेशानुसार सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जायेगी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना, अपना मोबाइल बंद कर लेना, कत्तई ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना क्षम्य नहीं होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
15 Dec 2024 17:20:06
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
Comments