बलिया बलिदान दिवस पर सनबीम स्कूल की नई पहल : दिखा उमंग, उत्साह और जोश का अद्भूत नजारा
On
बलिया। नित नई उपलब्धियों और नये-नये अनोखे अंदाज से नगर से सटे अगरसण्डा स्थित सनबीम स्कूल सदैव चर्चा का केन्द्र बिन्दु बना रहता है। इसी क्रम में बलिया बलिदान दिवस पर (19 अगस्त 2021) को सनबीम स्कूल बलिया द्वारा इस अवसर की गरिमा को अपने छात्रों तथा जनमानस में आजादी का फिर से पुराना जज्बा जगाने के लिए अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकगण के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, ‘फिट इंडिया रन 2.0’, ‘फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज’ व ‘दौड़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया’ के तहत प्रतिभाग कर विद्यालय प्रांगण से बलिया रोडवेज बस स्टेशन तक 2.0 किमी की दूरी पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ कर पूरी की।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बलिया सदर जुनैद अहमद आईएएस तथा विशिष्ट अतिथिद्वय जिला क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा एवं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव धनन्जय सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण ने हस्ताक्षर पटल पर अपने स्मृति स्वरूप हस्ताक्षर देते हुए अपने प्रेरक एवं स्फूर्तिदायक शब्दों के साथ ही दौड़ अभियान को विद्यालय की झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। विशिष्टजनों ने इस अभियान में साथ-साथ दौड़कर समस्त धावकों का नेतृत्व कर उन्हें प्रोत्साहित किया। अभियान में 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के एएनओ एसके चतुर्वेदी, जीआईसी एवं दो पीआई स्टॉफ ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दौड़ के दौरान सुरक्षा में थाना फेफना, पुलिस चौकी सिविल लाइन एवं कोतवाली बलिया का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
धावकों का किया उत्साहवर्धन
सड़क किनारे खड़े आम नागरिकों ने तालियां बजाकर समस्त धावकों का उत्साहवर्धन किया। इससे देशप्रेम की भावना जागृत हो रही थी। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु समुचित एवं आवश्यक प्रबंध की थी। इसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण से लेकर बलिया रोडवेज बस स्टेशन तक 9 सुरक्षा पिकेट लगाये गये थे।
सनबीम स्कूल में रक्तदान शिविर
आज के इस ऐतिहासिक दिन पर विद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय शिक्षकों के साथ-साथ अन्य सभी इच्छुक रक्तदाताओं ने अपनी सेवा भावना से इस महादान शिविर में रक्तदान किये।
आजाद वतन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की नैतिक जिम्मेदारी हमारी : निदेशक
विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया है। परन्तु हमें आजाद वतन दिलाने के लिए हमारे अनेकों वीर सेनानियों को अपनी शहादत देनी पड़ी। हमें अपने देश को, और देश के लिए शहादत देने वाले उन सभी वीर शहीदों के योगदान को कभी भुलना नहीं चाहिए। आज हमें जो यह आजाद वतन मिला है, उसकी गरिमा को अक्षुण्ण रखने की नैतिक जिम्मेदारी अब हमारी बनती है। साथ ही देश प्रेम की अलख जगाए रखने की सभी से अपील की।
प्रधानाचार्या ने जताया आभार
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments