'फिट इण्डिया' मूवमेन्ट को गति देंगे बलिया के परिषदीय शिक्षक, खास होगा यह इवेंट

'फिट इण्डिया' मूवमेन्ट को गति देंगे बलिया के परिषदीय शिक्षक, खास होगा यह इवेंट


बलिया। कोविड 19 की वजह से लगभग एक वर्ष से शिथिल पड़ी शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को सक्रिय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद जहां एक से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने की तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं पुनः नवीन उर्जा के साथ बेसिक शिक्षा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बीएसए शिवनारायण सिंह ने अनूठी पहल की है। इसके तहत शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की खेलकूद व शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में यह प्रतियोगिता संभावित है, जिसमें बलिया बेसिक शिक्षा परिवार के लगभग 10,000 प्रतिभागी किसी न किसी स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। 
जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस बहुआयामी प्रतियोगिता का प्रस्ताव शनिवार को बीएसए शिवनारायण सिंह के  समक्ष रखा। विचारोपरांत अनुमति प्रदान करते हुए बीएसए ने कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र प्रस्तुत करने का दिशा-निर्देश जिला व्यायाम शिक्षक को दिया है। 
जिला व्यायाम शिक्षक ने बताया कि बीएसए के निर्देश के क्रम में जनपद के व्यायाम शिक्षकों, शारीरिक शिक्षा के विशेषज्ञ शिक्षामित्रों व अनुदेशकों तथा समस्त शिक्षक संघों के प्रतिनिधिगण की बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इसमें कार्यक्रम की  रूपरेखा एवं नियमावली सर्वसम्मति से तैयार की जायेगी।

सेवानिवृत शिक्षकों की सहभागिता विशेष उल्लेखनीय होगी
बीएसए ने सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी प्रतियोगिता से जोड़ने का निर्णय लिया है। यह प्रदेश में पहला अवसर होगा, जब सेवानिवृत्त अध्यापकों के खेल का आयोजन होगा। बीएसए ने कहा कि, 'एक शिक्षक अन्य सेवाकर्मियों से अलग होता है। वह कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है।' इसलिए सेवानिवृत बेसिक शिक्षकों को मुख्यधारा से जोड़कर बनाये रखने एवं उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के उद्देश्य से उनकी पदचाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान
बेसिक शिक्षा परिवार बलिया के समागमरूपी इस वृहद प्रतियोगिता में कोविड-19 के उपचारात्मक पहलुओं पर विशेष सतर्कता रहेगी। इसके लिए बीएसए ने दिशा-निर्देश दिया है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस