बलिया : कोरोना ने तोड़ी बेसिक शिक्षा की एक और कड़ी, प्रधानाध्यापक की मौत

बलिया : कोरोना ने तोड़ी बेसिक शिक्षा की एक और कड़ी, प्रधानाध्यापक की मौत


बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर तैनात प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद उपाध्याय का निधन मंगलवार को पीजीआई आजमगढ़ में इलाज के दौरान हो गया। उनकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। इनकी अध्यापिका पत्नी का इलाज भी करोना पॉजिटिव होने के उपरांत चल रहा है।
प्रधानाध्यापक के निधन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा निर्भय नारायण सिंह, मिशन शिक्षण संवाद बलिया से अजीत कुमार सिंह, अनुराग तिवारी, राजू प्रसाद गुप्ता, रामप्रवेश, कमलेश पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, बच्चा लाल, संजीव सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, ब्लॉक के समस्त शिक्षक इस घटना से मर्माहत है। 

Post Comments

Comments