बलिया : बीएसए ने आधा दर्जन शिक्षकों को पकड़ाया नोटिस
On
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार विकास भवन में कोविड-19 के अन्तर्गत स्थापित एक्टिव सर्विलान्स सेल में ड्यूटी से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षकों को बीएसए शिवनारायण सिंह ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अनुपस्थिति के बावत स्पष्टीकरण लौटती डाक से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कहा है कि 16 मई तक उपस्थित न होने पर यह मान लिया जायेगा कि आप सभी जानबूझकर आदेशों की अवहेलना कर रहे है।
बीएसए ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि बुद्धिपुर के सअ राजीव कुमार यादव, प्रावि जनाड़ी के पंकज लाल, प्रावि चंद्रपुरा के अमित कुमार, प्रावि ओझवलिया के अभिषेक गुप्ता, प्रावि उधोदवनी के शनि सिंह व प्रावि रोहुआ मिल्की के भानू प्रताप सिंह की ड्यूटी विकास भवन में कोविड-19 के अन्तर्गत स्थापित एक्टिव सर्विलान्स सेल में लगी थी। लेकिन ये अनुपस्थित पाये जा रहे हैं, जो आदेशों की अवहेलना है। बीएसए ने बताया कि सअ अभिषेक गुप्ता द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दुर्घटनावश अंगुली चोटिल होने की सूचना दी गयी है, जो पूर्व की अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण एवं 03 दिन बाद पुनः उपस्थित होकर अपना योगदान देंगे। बीएसए ने बताया कि उक्त डयूटी में आपदा अधिनियम प्रभावी है। ऐसे में उक्त उपस्थिति के आधार पर ही सम्बंधित शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन का आहरण किया जायेगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments