बलिया : चोरी की 6 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार, एक फरार ; तमंचा-कारतूस बरामद
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 06 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा मय 04 करतूस .315 बोर बरामद किया है।वहीं, एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
गुरुवार को कोतवाली के उनि चक्रपाणि मिश्रा व उनि रोहन राकेश सिंह मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवपुर दियर नंबरी दियरा क्षेत्र से राज कुमार सिंह पुत्र सुबेदार सिंह (निवासी : श्रीपुर, बांसडीह रोड), अजीत उर्फ भुवर यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी : शिवपुर दियर नंबरी, शहर कोतवाली), अंकित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी : शिवपुर दियर कृपा राय का डेरा, शहर कोतवाली), बिट्टू सिंह पुत्र टुनटुन सिंह (निवासी : छोटका लहना थाना सिमरी, बक्सर बिहार), विशाल सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह (निवासी : छोटका लहना थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार), सत्येन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी : चक्की भोला डेरा थाना ब्रह्मपुर जनपद बक्सर बिहार) को चोरी की 06 मोटर साइकिलों व अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिन्हे हम लोगों ने भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करके उनका नम्बर प्लेट बदलकर खुद वाहन स्वामी बनकर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दामों में बेंच देते हैं। इससे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं, भीम यादव फरार हो गया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments