चुनाव को लेकर बलिया पुलिस अलर्ट, 143 अपराधी गिरफ़्तार
On
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बलिया पुलिस ने कमर कस लिया है। जिले में 04 कंपनी पीएसी व 01 कंपनी सीआरपीएफ का आगमन जनपद में हो चुका है, जो फ़्लैग मार्च विभिन्न ग्राम पंचायत में करेगी। इनके साथ 12,000 पुलिस कर्मी 26 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे। बुधवार को चुनावी कार्यवाही में 143 लोगो को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत 60,000 लोगों को शांति भंग में पाबन्द किया गया हैं। न्यायालय उपजिलाधिकारी द्वारा ऐसे 5200 लोगो को कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर वारन्ट जारी किया गया है, जिनकी गिरफ़्तारी का अभियान चलाया गया है। चुनाव तैयारी में 07 हिस्ट्रीशीट खोली गयी व अन्य कई अपराधियों की हिस्ट्रीशीट विभिन्न स्तर पर कार्यवाही कर खोली जा रही है। 06 मुकदमों में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी। गुण्डा एक्ट के तहत 188 चालानी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गयी।28 को जिला बदर होने का आदेश दिया गया। जिला बदर अभियुक्त यदि 06 माह तक कहीं भी जनपद में पाये गये तो तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। अब तक की पुलिस कार्यवाही में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 87 अवैध शस्र (जिसमें 01 कार्बाइन व 06 पिस्टल) बरामद किया गया है। इसी दौरान 19,496 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। 35 शराब भठ्ठियों को नष्ट किया गया। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 305 लोगों को पिछले 02 माह में जेल भेजा गया है। जनपद के ज्यादातर लाइसेन्सी शस्त्र धारकों से शस्त्र जमा करवाए गये हैं। एक शस्त्र दुकान मालिक को अवैध कारोबार में लिप्त रहने पर जेल भेजा गया है। इनके दुकान का लाइसेन्स निरस्त करवाने की प्रक्रिया भी चल रही है।
Tags: ballia-news
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments