PM Shri Scheme से मार्डन बनेंगे School : आवेदन के लिए बलिया के 643 विद्यालयों का चयन, पीएम श्री स्कूल पर खर्च होंगे 2 करोड़

PM Shri Scheme से मार्डन बनेंगे School : आवेदन के लिए बलिया के 643 विद्यालयों का चयन, पीएम श्री स्कूल पर खर्च होंगे 2 करोड़

बलिया। देश के भविष्य यानी स्कूली बच्चों की बुनियाद को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें स्कूल अनुकरणीय स्कूल बनने के लिए समर्थन के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी का तीन ट्रैक्टर के साथ पांच वाहन बरामद, गिरफ्तार चोरों की उम्र चौकान्ने वाली

पीएम श्री स्कूल के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के लिए बलिया जनपद के 643 परिषदीय स्कूलों को चयनित किया गया है। इनमें अब तक 412 स्कूलों ने आवेदन कम्पलीट कर लिया है। शेष स्कूलो को तत्काल अपना आवेदन (ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के प्रमाण पत्र के साथ) कम्पलीट करने को कहा गया है, ताकि ससमय स्कूलों का चयन किया जा सकें। पीएम श्री स्कूलों को उच्चकोटि का विद्यालय बनाया जायेगा। 

यह भी पढ़े बलिया में गंगा किनारे मिली महिला की लाश, नहीं हो सकीं शिनाख्त

बदलेगा स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर

बलिया बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात जिला समन्वयक (निर्माण) सत्येन्द्र राय के मुताबिक, पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे। कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। NEP के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे। चयनित स्कूलों को अपग्रेड करने में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह योजना प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जिला समन्वयक सत्येन्द्र राय ने बताया कि आवेदन करने वाले स्कूलों का चयन अंकों के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए 57 प्रश्न पूछे गये है, जिसका जबाब आवेदन के समय ही देना है। 

बदलेगा पढ़ने-पढ़ाने का तरीका

पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा। पीएम श्री एक समान, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा। साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा।ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट/इंटीग्रेटेड मेथड और एक्सपेरिमेंटल पर ध्यान दिया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा, ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले। बच्चों में रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके। स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू की जाएगी। खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी, ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना ना पड़े।

ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित होंगे पीएम श्री स्कूल

पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण और संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित परंपराओं / प्रथाओं का अध्ययन जैसे पर्यावरण के अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा। 

कैसे चुने जाएंगे स्कूल?

देश भर में पीएम-श्री योजना के तहत 14,597 स्कूलों का आदर्श स्कूलों के रूप में चयन तीन चरणों वाली प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। इसके तहत सहायता प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रतिस्पर्धा करेंगे। पूरे देश में कुल स्कूलों की संख्या की ऊपरी सीमा के साथ प्रति ब्लॉक अधिकतम दो स्कूलों (एक प्राथमिक और एक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक) का चयन किया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों के चयन और निगरानी के लिए स्कूलों की जियो-टैगिंग की जाएगी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन, परिचालन की सुगमता एवं गाड़ियों की अधिक गति देने के साथ...
घर में अकेली 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
बलिया में किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
बलिया पुलिस ने खोला फोटोग्राफर हत्याकांड का खुला राज... प्रेम-प्रसंग में मारा गया चंदन
Ballia News : पूर्व सांसद भरत सिंह को भातृशोक, नहीं रहे अनुज त्रिलोकी सिंह
बलिया : अब तक घर नहीं लौटे नीरज, परेशान हैं परिजन, कृपया मदद करें
एआरपी चयन परीक्षा में 68 प्रतिशत शिक्षक फेल !