UPCET 2021 : बलिया की बेटी किरण पांडेय बनी यूपी टॉपर, चहुंओर खुशी
On
बलिया। B. PHARMA के Entrance Exam में All Over UP में प्रथम स्थान प्राप्त कर किरण पांडेय ने बलिया का मान बढ़ाया है। बेटी की सफलता से न गांव, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है। लोग बधाईयां दे रहे है।
बता दें कि UTTAR PRADESH COMBINED ENTRANCE TEST (UPCET)-2021 की परीक्षा में हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी डॉ. संजय कुमार पांडे की पुत्री किरण पांडेय शामिल हुई थी। किरण पहले ही प्रयास में बी. फार्मा की प्रवेश परीक्षा में न सिर्फ सफल हुई, बल्कि उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त की।गुरुवार को रिजल्ट आया तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। किरण ने बातचीत में बताया कि उसका लक्ष्य बी फार्मा करने के बाद नए औषधियों की खोज और self-medication से छुटकारा पाना है। वह सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता, चाचा-चाची के साथ पूरे परिवार को देती है। कहा कि आज इन्हीं लोगों के हौसलों के कारण इस मुकाम पर पहुंची हूं। किरण इंटर तक की पढ़ाई गांव पर ही की है। कक्षा एक से 8 तक एलबी पब्लिक स्कूल रामगढ़ तथा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा पीएन इंटर कॉलेज दुबे छपरा से पास की है। इनकी मां प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ पर शिक्षामित्र तथा बड़ी बहन सहायक अध्यापिका है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments