बलिया : ट्रक पर लदे पशुओं की हालत देख सहमी पुलिस, फिर...
On
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस ने बध के लिए ट्रक पर लादकर बंगाल के बूचड़खाने में ले जा रहे 25 गोवंशों को सोमवार की सुबह बरामद कर ट्रक को जप्त कर लिया है।
चांददियर के चौकी प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि सूचना मिली कि सोमवार की सुबह गोवंशों से भरा ट्रक जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल जा रहा है। बिना समय गंवाए जयप्रभा पुल के निकट पुलिस ने घेरा बंदी कर दी, तभी बलिया की ओर से ट्रक नम्बर यूपी 65 बीपी 8568 आता दिखाई दिया।ट्रक को रूकवाकर देखा गया तो 25 गोवंश (19 गाय व छह साढ़) थे। उसमें एक गाय अन्य गोवंशों से दबकर मरी हुई थी। ट्रक में सवार दो पशु तस्कर मुन्ना यादव (निवासी साहगंज जौनपुर) व दिनेश निषाद (निवासी खुटहन जौनपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पशु चिकित्सक से उपचार के बाद मवेशियों को भगवानपुर स्थित गो-आश्रय केन्द्र भेज दिया गया। वहीं, मृत गाय का पोस्टमार्टम के बाद शव का निस्तारित कर दिया गया है। दोनों गिरफ्तार पशु तस्करों को गोबध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments