बलिया : सपा नेता सूर्यभान सिंह ने बिजली विभाग पर लगाया बड़ा आरोप
On
बैरिया, बलिया। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठीक कराने के लिए कई पत्र सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। लेकिन प्रत्येक पत्र के जबाब में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने झूठा जबाब शासन को भेजा है।सपा नेता सूर्यभान ने बताया कि आजादी के बाद जब से विद्युतीकरण हुआ है, तब से आज तक न तो तार बदला गया न खम्भा।
विद्युतीकरण के नाम पर जो नया काम हुआ है, उसमें सामान घटिया है। कारण यही है कि भवन टोला में पिछले वर्ष लटकते तारों की जद में आने से दो युवकों की मौत हो गयी।पुनः शोभा छपरा में हाईटेंशन तार गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी। खराब बिजली व्यवस्था के कारण लोग रोज मर रहे हैं। अगर यही सिलसिला रहा तो भविष्य में और भी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। सपा नेता ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये झूठे जबाव पर हैरत जताया है। जानकारी दिया है कि बिजली के लिए मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र व मुख्यमंत्री को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दिये गये झूठे जबाब तथा बैरिया विधान सभा की गड़बड़ बिजली व्यवस्था का एक तथ्य जुटा कर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करूंगा।उन्होंने बिजली से मरने वालों के लिए शोक प्रकट करते हुए बिजली व्यवस्था सुधारने का संकल्प लिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments