बलिया में आग का तांडव : 70 परिवार बेघर, दो बच्चों समेत तीन झुलसे ; रेफर
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाबू के डेरा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में 70 लोगों की रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा लाखों रुपए का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पश्चिम दिशा से लगी आग में पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर अग्नि तांडव के ही समय बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह व बैरिया एसएचओ राजीव कुमार मिश्र भी पहुंच गये। आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। इस अग्रि तांडव में तीन बकरी जिंदा जल गई। वहीं एक महिला समेत दो बच्चे झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोकटी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाबू के डेरा गांव निवासी शिवजी यादव के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई। पछुआ हवा के चलते आग का ताण्डव शुरू हो गया और शिवजी यादव के घर को जलाने के बाद आग की लपटें झोला यादव, धोबू यादव, रविंद्र यादव, हरिशंकर यादव, विशंभर यादव, ढेला यादव, भरत यादव, हरेंद्र यादव,तेजू यादव, जीहूर यादव, जगत यादव, तुलसी यादव, सुदर्शन यादव, अरुण यादव, लाल बहादुर यादव, जगमोहन यादव सहित 70 परिवारों के रिहायशी मड़हें को जलाकर राख कर दिया। वही महावीर यादव की पत्नी रम्भा यादव (34), पुत्र विशाल (6 वर्ष) व अनुप (3 वर्ष) झुलस गये। सीएचसी सोनबरसा से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महावीर यादव की दो बकरी व एक मेमना जल गया। गांव के सोमारू यादव ने जनरेटर मंगा कर अपना समरसेबल चालू कराया, जिससे आग पर काबू पाया। घटना से दुखी विधायक ने सभी अग्नि पीड़ितों के लिए भोजन का प्रबंध तत्काल किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments