चेचक: दावा पूर्ण नियंत्रण का, फिर भी बढ़ रही मरीजों की तादाद

चेचक: दावा पूर्ण नियंत्रण का, फिर भी बढ़ रही मरीजों की तादाद


सिकन्दरपुर,बलिया। चेचक पर पूर्ण अंकुश के शासन व स्वास्थ्य विभाग के दावे के बावजूद क्षेत्र में इस रोग से लोगों के ग्रसित होने का सिलसिला जारी है। यह सिलसिला तीन माह पहले शुरू हुआ था जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेचक का सर्वाधिक प्रभाव नगर के मोहल्ला भिखपुरा में देखा जा रहा है।जहाँ अब तक डेढ़ दर्जन बच्चंे किशोर व जवान इस रोग से  ग्रसित हो चुके हैं। इस रोग से अब तक एक किशोरी की मौत के साथ ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रसित हो चुके हैं, जिनमें अधिकांश किशोर अथवा उससे कम उम्र के हैं। इससे लोगों में दहशत ब्याप्त है। जबकि स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है।
इधर पिछले कई वर्षों से चेचक का कहीं अता पता नहीं था। करीब तीन माह पूर्व चेचक के प्रसार की शुरुआत नगर के मोहल्ला भिखपुरा से हुई, जहां के निवासी विनोद जायसवाल की पत्नी माया देवी (28)तथा उनकी दो पुत्रियों अनन्या (7) व अंजलि (4) को चेचक ने अपनी चपेट में लिया। इलाज के बाद करीब एक हफ्ता बाद वे स्वस्थ हुईं। इस दौरान  इसी मोहल्ले के मो. समीउल्लाह के पुत्र सेराज (25), इरफान(14), साकिब(10) व पुत्री गुड़िया (16) सहित फिरोज अहमद के पुत्र फरमान अहमद (3) व पुत्री सना परवीन (7) भी चेचक की चपेट में आ गए।
इसी क्रम में अफसाना खातून (30) पत्नी मो.असलम, गुड्डू अहमद के पुत्र साहिल (13) व शाहिद (12) एवं पुत्रियां रुबीना (18) व मन्तशा (9) उनके भाई इस्राइल की पुत्रियां आलिया (5) व आयशा (2) भी चेचक की चपेट में आ गईं थीं।
इसी क्रम में एक पखवारा पूर्व नगर के ही मोहल्ला मिल्की निवासीशाहरुख (22) पुत्र नौशाद अहमद चेचक की पकड़ में आ गए थे। जबकि एक सप्ताह पूर्व मोहल्ला भिखपुरा में शहजाद अहमद (22) व मो.साहिल (11) को भी चेचक निकल गया था।
अब तक जितना भी लोग चेचक की चपेट में आये हैं, उनमें लक्षण तो इसी रोग  का रहा है। इस में तेज बुखार के साथ ही शरीर व चेहरे पर बड़े बड़े डेन  निकल आते  हैं। साथ ही परिवार के लोग मरीजों को एलोपैथ दवा देने से परहेज कर झाड़ फूंक का सहारा लिए हैं । जैसा कि इस रोग में इलाज कराने की बजाय झाड़ फूंक की ही पूर्व से ही परम्परा चली आ रही है।
बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस की जांच कराया जाना जरूरी है कि वास्तव में यह चेचक है अथवा कोई और रोग। कारण कि शासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रोग के प्रसार पर पूरी तरह से अंकुश का दावा किया जा चुका है। यदि रोग की पुष्टि हो जाती है तो पुनः एक बार इसके खिलाफ सघन अभियान चलाया जाना जरूरी है।

By-Sk Sharma

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा...
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत