ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहा था युवक, मौत का लाइव VIDEO वायरल
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। संभल में युवाओं ने बीच रोड पर ट्रैक्टरों से खतरनाक स्टंट किए। इसी बीच, अचानक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में स्टंट कर रहे युवक की दबकर मौत हो गई।
घटना संभल जिले के नखासा थाना इलाके में संभल हसनपुर रोड पर की है। महमूद खां सराय निवासी जाकिर अपने खेत से ट्रैक्टर से घर लौट रहा था। रोकनुद्दीन सराय जंक्शन पर जाकिर अचानक ट्रैक्टर से स्टंट करने लगता है। जाकिर बीच सड़क पर तेज गति से ट्रैक्टर चलाने लगा, तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबकर जाकिर की मौत हो गई।
जाकिर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को बुलाने की बजाय जाकिर का शव घर लेकर चले गये। जाकिर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह सात बहनों में इकलौता भाई था। वह खेती का सारा काम अकेले ही करता था।
Comments