बलिया में दिखी बेसिक शिक्षा की बुलंदी : CM योगी के सवाल का बच्चों ने दिया ऐसे जवाब, पीठ थप थपाकर बोले- बहुत अच्छे
Ballia News : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पावन धरा पर पहुंचे उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) परिषदीय स्कूल के बच्चों से भी मिले। बच्चों से बात कर सीएम ने कुछ सवाल भी पूछे। अपने बीच सीएम को पाकर उत्साहित बच्चों ने उनके सवालों का जबाब मुस्कुराकर दिया। बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना सीएम ने पीठ थपथपाने के साथ ही उन्हें टॉफी देकर किया।
जनपद क़े सुदूर इलाके में स्थित शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय दलजीत टोला पर सीएम योगी ने स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन भी किया। स्कूल के बच्चों से सीएम ने बात की। कुछ बच्चों से पहाड़ा तो कुछ से सीएम ने कविताएं सुनीं। वहीं, कुछ बच्चों से सीएम ने किताब पढ़वाई। परिषदीय बच्चों का शैक्षणिक स्तर देख सीएम योगी काफी खुश हुए। बच्चों की प्रशंशा करने के साथ ही सीएम ने उपहार स्वरूप उन्हें चाकलेट प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित TLM प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया तथा शिक्षको को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, DC ओमप्रकाश सिंह, SRG संतोष चंद्र तिवारी, आशुतोष सिंह तोमर, ARP डॉ. शशिभूषण मिश्र, विजय कुमार, भावतोष पांडेय, विनोद यादव, शशिकांत इत्यादि मौजूद रहे।
Comments