बलिया : चीनी और कताई मिल संग DM ने लिया औद्योगिक क्षेत्र का जायजा
On
बलिया। रसड़ा चीनी मिल व माधोपुर औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने शनिवार को किया। उन्होंने बन्द पड़ी चीनी मिल के संसाधनों को देखा और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। मिल के एक कमरे में पशुओं के लिए रखे गए भूसा वाले गोदाम का भी निरीक्षण किया। कहा, बरसात में यह सुरक्षित रहना चाहिए।
औद्योगिक आस्थान में भ्रमण के दौरान देखा कि महिलाएं अगरबत्ती बना रही हैं। उन्होंने उनके कार्य को देखा। उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से हरसंभव सहयोग मिलेगा। निरीक्षण के दौरान कताई मिल के बगल में पावरग्रिड के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। कताई मिल की पूरी जमीन के बारे में भी कानूनगो से पूछताछ की। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन, एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव, तहसीलदार शैलेश कुमार, चीनी मिल के अधिकारी व औद्योगिक अस्थान से जुड़े लोग साथ थे।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments