बलिया : ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन से मुश्किल में यात्री
बेैरिया, बलिया : रेलवे ने तो हद कर दिया है। अधिकांश ट्रेनें रद्द है या मार्ग परिर्वतित कर चलाई जा रही है। इसका खामियाजा लोग भुगत रहे है। रविवार को छपरा से सुरेमनपुर के रास्ते वाराणसी सहित किसी भी महानगर में जाने के लिए ट्रेन नहीं मिली। केवल 05135 अप छपरा और बिहार डेमो 5 घंटे लेट छपरा से सुरेमनपुर पहुंची। 5 मिनट रुकने के बाद आगे के लिए प्रस्थान कर गई। मात्र 30 किलोमीटर यात्रा तय करने में डेमो को 5 घंटे विलंब हो गया।
उसके बाद महज एक ट्रेन रात 9:00 बजे 10062 अप पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना हुई। फिर कोई भी ट्रेन लखनऊ, दुर्ग, महाराष्ट्र या किसी भी महानगर के लिए अप डाउन में नहीं है। एकमात्र औडिहार छपरा डेमू है, जो छपरा के तरफ से गई है। वहीं वापस आएगी। शेष सभी ट्रेनों को या तो मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है, या रद्द।
इससे क्षेत्र की जनता त्रस्त है। कोई भी जिम्मेदार इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि छपरा में रिमॉडलिंग का कार्य शनिवार को ही पूरा हो चुका है। ऐसे में ट्रेनों के थोक में रद्द करने या मार्ग परिवर्तन करने का क्या औचित्य है ? पहले से आरक्षित टिकट लेने वाले अचानक ट्रेन रद्द होने से हाथ मल रहे है। ट्रेनों के आवागमन बंद होने से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन वीरान पड़ा हुआ है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments