दुबहर क्षेत्र में दशहरा की धूम, शिव कमेटी के सदस्यों को समाजसेवी ने किया सम्मानित

दुबहर क्षेत्र में दशहरा की धूम, शिव कमेटी के सदस्यों को समाजसेवी ने किया सम्मानित

Ballia News : दुबहर क्षेत्र के अखार गांव स्थित शिव मंदिर पर आयोजित दुर्गा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अखार गांव के समाजसेवी सुजीत सिंह ने कमेटी के सभी सदस्यों व कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि शिव मंदिर शिव कमेटी द्वारा बाबा तेजेश्वर नाथ के मंदिर पर विशाल एवं भव्य पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है। वही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाटक का सफल मंचन किया जा रहा है, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द भी उठाया जा रहा है।

इस दौरान कमेटी के सदस्यों की ऊर्जा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित लोगों के उत्साह को देखते हुए अखार गांव के समाजसेवी सुजीत सिंह ने गुरुवार की रात्रि दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक मंच पर पहुंच कर कमेटी के प्रत्येक सदस्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक में हिस्सा ले रहे सभी युवा कलाकारों को टी-शर्ट और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video

उन्होंने कहा कि पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही हमारी संस्कृति अभी तक जिंदा है। परंपराएं हमें एकता के सूत्र में बांधने के साथ ही सामाजिक जीवन में कैसे रहना चाहिए यह भी सिखाती हैं। इस दौरान पंचायत नामक नाटक का सफल मंचन शिव मंदिर शिव कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया, जिसका आनंद लेते हुए लोगों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अमरनाथ सिंह, अंजनी सिंह, सुरेश सिंह, मंटू दुबे, राजेश सिंह, अनिल सिंह, आशीष सिंह, गोलू सिंह, सुमित सिंह, लालजी सिंह, नित्यानंद सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट

वहीं क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती स्थित दुर्गा पंडाल का नजारा देखते ही बन रहा है, जहां क्षेत्र के अनेक गांवों के महिला पर पुरुष श्रद्धालु भारी संख्या में पंडाल और माता की भव्य प्रतिमा का दर्शन करने के लिए उमड़ रहे है। कमेटी के लोगों द्वारा लोगों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही दर्शन की उचित व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के प्रत्येक पंडालो में दुबहर थाना पुलिस की तैनाती की गई है। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित 104वें दीक्षांत समारोह में 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और...
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल