बलिया : आशा बहुओं की शिकायत पर सीएचसी का सच देखने पहुंचे डीएम, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
दुबहर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर कार्यरत आशा बहुओं की शिकायत पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अचानक अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। बीपीएम, डीसीपीएम आदि कई कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया।अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लिया।
दवा वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता, एक्सरे, सर्प विषरोधी दवा, प्रतिरक्षा कक्ष में उपलब्ध उपकरणों की स्थिति एवं रखरखाव तथा अस्पताल में होने वाली महिलाओं के प्रसव के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए चेताया कि शासन की मंशा के खिलाफ कोई भी शिकायत आई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि आशा बहुओं ने गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए अस्पताल के चिकित्सकों आदि पर आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के चिकित्सकों, बीपीएम आदि द्वारा सिंडिकेट बनाकर उन्हें विभिन्न तरीके से परेशान कर अभद्रता किया जा रहा है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उनके अल्प मानदेय ₹2200 में से 200/= कमीशन ले लिया जाता है। मरीज को ले जाने पर कमीशन के चक्कर में विभिन्न प्रकार के अनावश्यक बाहरी जांच लिखा जाता है। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दुबहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किये।
Comments