बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन अपराध में युवक गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम कोतवाली पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने धारा 457, 380, 511, 376 व 506 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय राम पुत्र विजय राम (निवासी मिश्र नेवरी, कोतवाली बलिया) को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह फोर्स क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबीर खास की सूचना पर धारा 457, 380, 511, 376, 506 भादवि में वांछित अजय राम पुत्र विजय राम को कलेक्ट्रेट मोड़ से पुलिस हिरासत में लिया गया। तलाशी में गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक सैमसंग मोबाइल बरामद हुई।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ संजय सिंह, हेड कां. दुर्गा प्रसाद यादव, कां. रामानुज सिंह, महिला कां. श्वेता तिवारी व वाहन चालक हेड कां. प्रदीप कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments