Ballia News : परिषदीय स्कूलों में आई फ्लू की आहट, शिक्षकों ने 16 बच्चों को भेजा घर
Ballia News : शहर एवं देहात में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालय एवं अनेक निजी स्कूलों में भी यह संक्रमण बच्चों में तेजी से फैल रहा है। आंखों में जलन, लाल होना, खुजली तथा आंखों से गंदगी निकलना जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच कर उन्हें कम से कम घर से निकलने की सलाह दे रहे हैं। चूंकि यह एक संक्रामक रोग है, लिहाजा स्कूल में पिंक आई संक्रमित बच्चों से दूसरे बच्चों में इसकी तेजी से प्रसार होने की संभावना है। ग्रसित मरीजों को ठीक होने में 1 से 2 सप्ताह का समय लगता है।
शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के दो विद्यालयों में आई फ्लू की आहट पहुंची है। सम्बंधित परिषदीय विद्यालय के शिक्षक संक्रमित बच्चों को उनके घर भेज दिये हैं। ऐसे बच्चों की संख्या 16 बताई जा रही है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय शिवपुर ने 11 तथा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ने 5 संक्रमित बच्चों को घर भेजा है। यही नहीं, शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों से उन्हें सुरक्षित रखने की सलाह दी है।
वहीं, आई फ्लू की आहट को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक बेरुआरबारी के प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रशासन से मांग किया है कि विद्यालयों में आई ड्रॉप एवं दवा की व्यवस्था तत्काल किया जाए। बच्चों की जांच कर तत्काल बेहतर उपचार का इंतजाम किया जाय। इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने सम्बंधित चिकित्साधिकारी से बात की। जल्द ही चिकित्साधिकारी ने टीम भेजकर जांच व इलाज की बात कही है।
Comments