Ballia News : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा मदर टेरेसा की कृतियों से बच्चों को कराया अवगत
मझौवां, बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस के साथ ही मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनाई गयी। प्रधानाचार्य ने महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मदर टेरेसा से जुड़ी तमाम कृतियों से बच्चों को अवगत कराया। बच्चों को इन महान विभूतियों के आदर्शाें पर चलने की प्रेरणा दी।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक अविनाश शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने मदर टेरेसा पर एक नाटक का मंचन कर यह संदेश देने की कोशिश किया कि गरीबों को हमारी दया और साहनुभूति नहीं, उन्हें हमारा प्यार और अपनापन चाहिए। इससे पहले बच्चों ने शिक्षक दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सैकत घोष, उप प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ माल्यार्पण कर की।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, नृत्य-संगीत एवं नाटक के माध्यम से की। साथ ही अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अभिजीत किशोर ने भारतीय समाज में शिक्षकों के परंपरागत महत्व को इंगित करते हुए बताया कि शिक्षक समाज के वे दीपक है, जो सदैव ही पूरे समाज को छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रकाशित करते रहते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद वर्मा, अविनाश शर्मा, आकाश सिंह, ओंकार नाथ मिश्रा, प्रदीप सिंह, सूरज यादव, दी कुमार, दिनेश प्रजापति, सृष्टि ओझा, कोमल सिंह, राजेश राणा, तनु दुबे, एकता मिश्रा, विक्रम कुमार, लीला घोष, रुपशी सिंह, सरिता सिंह, पूनम सिंह, मुन्नी सिंह, अर्चना ओझा, टीपी सिंह, उदय यादव, सुरेश शर्मा, एसएन पांडे, अजय ओझा, सुभाष चंद्र पांडे, सरवन, गीता देवी, रुचि पांडे तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और शिक्षकाए उपस्थित रहे।
हरेराम यादव
Comments