सीएम बनते ही एक्शन में मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता पर हमला करने वालों के घर पर चला बुल्डोजर

सीएम बनते ही एक्शन में मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता पर हमला करने वालों के घर पर चला बुल्डोजर

MP News : मध्य प्रदेश में मोहन यादव के सीएम बनते ही उपद्रवियों और बदमाशों पर बुल्डोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले 5 आरोपियों में से 3 के मकानों पर बुल्डोजर चलाया गया, जिनमें फारुख राइन उर्फ मिन्नी का घर भी शामिल रहा। इस दौरान परिवार वालों ने अफसरों का विरोध करना चाहा, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। प्रशासन ने यह एक्शन घटना के 9 दिन बाद लिया है। आरोपी पहले से ही पुलिस की गुंडा सूची में शामिल है। 

रिपोर्ट के मुताबिक असेंबली चुनाव आने के बाद भोपाल की जनता कॉलोनी में रहने वाले समीर उर्फ बिल्लू, फारुख राइन उर्फ मिन्नी, शाहरुख, असलम और बिलास का बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अरेरा मंडल के महामंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर से विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपियों ने तलवार से देवेंद्र ठाकुर पर हमला कर दिया। जब पीड़ित ने हाथ आगे करके खुद को बचाना चाहा तो तलवार की धार से उनकी उंगलियां कट गई थीं।

यह भी पढ़े शिक्षक ने छुट्टी के लिए जिंदा छात्र को ‘मार डाला', सच जानकर भन्ना उठेगा आपका दिमाग

बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का यह मामला उस वक्त पूरे राज्य की बड़ी खबर बन गया था। इस मामले में भोपाल के डीएम आशीष सिंह ने मुख्य आरोपी फारुख राइन पर NSA की कार्रवाई की थी। फारुख पहले से ही जिले की गुंडा सूची में शामिल है। राज्य में मोहन यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनते ही उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया और गुरुवार को बुल्डोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंच गया।

कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने भोपाल की 11 नंबर जनता कॉलोनी में फारुख राइन समेत 3 आरोपियों के घरों को ढहा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले एक्शन में निगम के 2 दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने भाग लिया। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी साथ में थे। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक