यूपी में 09 IPS का तबादला, पांच जिलों के बदले पुलिस कप्तान
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात पांच जिलों के एसएसपी/एसपी समेत 09 आइपीएस का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण के साथ ही मैनपुरी, महोबा, फीरोजाबाद, हरदोई व झांसी जनपद के पुलिस कप्तान बदल गये है। 2011 बैच की आइपीएस अधिकारी सुधा सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है। सुधा सिंह सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में तैनात थी। वहीं, प्रतीक्षारत शिवहरि मीना को झांसी का एसएसपी बनाया गया है। अशोक कुमार (चतुर्थ) को सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से एसपी फीरोजाबाद, सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से अशोक कुमार राय को एसपी मैनपुरी के पद पर तैनाती दी गयीं है। एसपी महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र भेजा गया है। एसपी मैनपुरी अविनाश पांडेय को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज, एसपी हरदोई अनुराग वत्स को सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद, एसपी फीरोजाबाद अजय कुमार को एसपी हरदोई, एसएसपी झांसी रोहन पी.कनय को एसपी लाजिस्टिक, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments