बलिया में फर्जी किन्नर बनकर गांव में मांग बधाई मांगने वाली टीम को असली किन्नरों ने पकड़ा, फिर...
Ballia News : बाबा और पिता बजाते थे ढोल और नाती फर्जी किन्नर बनकर मांगता था बधाई। ऐसे में असली किन्नर उक्त टीम को लेकर थाना पहुंच गए, जहां समझौता हुआ। यह नजारा फेफना थाना परिसर में रविवार को देखने को मिला, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया।
फेफना थाना इलाका में फर्जी किन्नर बनकर गांव में बधाई मांगते समय फर्जी किन्नर को असली किन्नर पकड़ लिये। असली किन्नर अनुष्का चौबे अन्नू ने बताया कि हम लोग कई बार मना किए, लेकिन ये लोग नहीं मान रहे हैं। इन लोगों का कोई अधिकार नहीं है। अंत में इनके पीछे लगना पड़ा, तब थाना लेकर हम लोग पहुंचे है। हालांकि, फर्जी किन्नर की तरफ से कहा गया कि अब हम लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे।
मान्यता है कि घर, परिवार में लड़का पैदा होता है या खुशियां आती हैं तो किन्नर समाज के लोग बधाई गीत गाते हुए पहुंचे जाते हैं या प्रेम से बुलाया जाता है। परंतु रविवार को फेफना थाना में पहुंचा मामला अजीब रहा। फर्जी किन्नर की टीम ही अजूबा रही, जिन्हे गांव में बधाई मांगते हुए असली किन्नर पकड़ लिये। असली किन्नर अनुष्का ने बताया कि मुस्लिम शाहबान नामक व्यक्ति फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी, जो फर्जी किन्नर टीम के मालिक हैं, कमाई में तीन गुना अधिक ले ले लेते हैं। वहीं फेफना गांव निवासी फर्जी किन्नर अशोक बधाई में नाचता है। उसके बाबा राजेश और पिता राधेश्याम साज बाज बजाते हैं। अनुष्का ने बताया कि परेशान होकर हम लोग सरकार यानी थाना का दरवाजा खटखटाए हैं। समझौता हुआ, ये लोग माफी मांगे हैं। अब ऐसा नहीं होगा।
Comments